बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: डांस देखने गए शख्स की पीट-पीटकर हत्या, दोस्तों पर लग रहा आरोप - रात को घर नहीं आए

गया शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र के बसूक बिगहा निवासी उमेश शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

व्यक्ति की पीट-पीटकर की गई हत्या

By

Published : Nov 6, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:40 PM IST

गया: शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र में डांस प्रोग्राम देखने गए व्यक्ति की हत्या कर दी गई. व्यक्ति के दोस्तों पर ही पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. इधर सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, गया शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र के बसूक बिगहा निवासी उमेश शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी की ओर से दिए गए बयान के आधार पर मेडिकल थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मामले में दो लोगों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार भी किया है.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पत्नी किरण देवी ने हत्या का आरोप पति के दोस्तों पर लगाते हुए बताया कि, मेरे पति के दोस्तों का डांस प्रोग्राम में जाने के लिए बार-बार फोन आ रहा था. फोन आने के बाद शाम को अपनी बाइक लेकर वह घर से निकले और रात को घर नहीं आए. सुबह सूचना मिली कि मेरे पति की हत्या कर दी गई है. बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details