बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में एक शख्स ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - गया में एक शख्स ने की आत्महत्या

गया के बाराचट्टी थानाक्षेत्र के बल्थर गांव में एक शख्स ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान लखन पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.

गया
गया

By

Published : Apr 20, 2021, 4:55 PM IST

गया:जिले के बाराचट्टी थानाक्षेत्र के बल्थर गांव में तीन दिनों से लापता युवक का शव पुलिस ने गांव के बधार के कुएं से बरामद किया है. कुएं से बरामद शव की पहचान लखन पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप की गई है. जानकारी के अनुसार गुड्डू बुधवार को पत्नी सोनी देवी को लाने के लिए अपने ससुराल इमामगंज प्रखण्ड के कसराइन गया. लेकिन पत्नी ने उसे वहां आने मना कर दिया. जिसके बाद गुडडू ने तनाव में आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-मौत, मातम और पूर्व मध्य रेल, जानिए क्या है 4220 किलोमीटर नेटवर्क का 'ट्रैक' रिकॉर्ड

दर्ज करायी गयी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
गुडडू के पिता लखन पासवान ने बताया कि ससुराल से आने के बाद गुडडू गुरुवार को शौच के लिए निकला. लेकिन घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद शनिवार को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद रविवार की शाम गुडडू का शव कुएं में मिला.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर : कटरा थाना इलाके में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच जारी

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता न बताया कि गुडडू कुमार की पत्नी और साले के साथ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details