गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टाड के पास से एक शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दी.
गयाः मोहनपुर थाना क्षेत्र से शव बरामद, दुर्घटना की आशंका - gaya police
घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टाड के पास की है. जहां से पुलिस को एक शव मिला है. शव की पहचान कर पुलिस जांच में जुट गई है.
फतेहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है मृतक
थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर (गनीपीपर) निवासी रामचन्द्र चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र दिलीप चौधरी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पहली नजर में मामला दुर्घटना का लग रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
देशी कट्टा और गोली बरामद
वहीं, एक दूसरे मामले में बाराचट्टी पुलिस को थाना क्षेत्र के खरांटी गांव से एक देशी कट्टा और गोली मिली है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि खरांटी गांव में एक सडक दुर्घटना हुई है. दुर्घटना मे घायल व्यक्ति के पास एक देशी कट्टा और गोली भी हैं. व्यक्ति रेवदा निवासी रामभज्जू यादव बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.