गया:मगध मेडिकल थाना अंतर्गत गोपी बिगहा में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस की घेराबंदी में अपराधी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चार हथियार बरामद की गई है. जिसमें दो थ्रनेट और दो पिस्टल है.
यह भी पढ़ें:SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट
अपराध संचालित होने की मिली थी सूचना
मगध मेडिकल पुलिस के मुताबिक, हालिया दिनों से लगातार सूचना आ रही थी, कि गोपी बिगहा में महेश यादव के ठिकाने की ओर से लगातार फायरिंग की जाती है. कुछ तरह के अपराध भी संचालित होने की बात सामने आ रही थी. मामले को लेकर पुलिस की टीम शनिवार को सिविल ड्रेस में पहुंची थी.
इस दौरान पुलिस की टीम ने जो देखा तो भौंचका रह गई. इसके बाद महेश यादव के घर की घेराबंदी प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई. घेराबंदी के दौरान चार हथियार बरामद किए गए. बरामद किए हथियार में दो देशी थ्रनेट और दो पिस्टल है.