बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, नदी में डूबने से बच्चे की मौत - Child dies by drowning in river in Gaya

गया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हुआ है. गड्ढे में जमा हुए पानी में 4 बच्चे डूब गए. हालांकि तीन को लोगों ने किसी तरह डूबने से बचा लिया लेकिन एक बच्चे को नहीं बचाया जा सका. ये सभी बच्चे मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा

By

Published : Jan 29, 2023, 10:55 AM IST

गया:बिहार के गया में बच्चे की नदी में डूबकर मौत (Child Dies By Drowning in River in Gaya) हो गई. जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना अंतर्गत बूढ़ी नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. बालू माफियाओं के बेतरीब उत्खनन के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. नदी में बने इन बड़े-बड़े गड्ढों में अत्याधिक पानी जमा रहते हैं. इसी क्रम में श्रीघाटी शहर में स्थित एक स्कूल के बच्चे मूर्ति विसर्जन के लिए शेरघाटी शहर के अमर सिंह बाग के पास नदी में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: नदी में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में दो युवकों की मौत.. घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा: प्रतिमा विसर्जन के दौरान उन्हें गड्ढे में पानी अत्याधिक होने का ध्यान नहीं रह सका. नतीजतन मूर्ति विसर्जन करने को उतरे चारों बच्चे अचानक डूबने लगे. उन्हें डूबता देख उनके साथियों ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ स्थल की ओर दौड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से 3 बच्चों को किसी प्रकार से बचा लिया गया लेकिन एक की मौके पर ही मौत हो गई. 4 बच्चों के डूबने की घटना की जानकारी होते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. फिलहाल बच्चे की मौत के बाद इसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन विद्यालय का था छात्र:बताया जाता है कि मृतक आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन नई बाजार शेरघाटी का छात्र था. मृतक की पहचान गुरुआ थाना अंतर्गत गोविंदपुर परसावां के रोशन कुमार पिता मनोज प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक छठी क्लास का छात्र था.


सूचना के बाद पहुंची शेरघाटी पुलिस:वहीं, शेरघाटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस तरह की घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी बना हुआ है. लोगों का कहना है कि बालू माफिया नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बेतरीब बालू उत्खनन से कर देते हैं, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं होती है. वहीं, शेरघाटी पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details