गया:कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा. चुनाव आयोग ने डीएम को इस बारे में निर्देश जारी किए है. बिहार के कद्दावर मंत्री प्रेम कुमार मुश्किल में पड़ गए हैं. दरअसल प्रेम कुमार जब मतदान करने पहुंचे तो उन्होंने गले में बीजेपी का पताका लटकाई हुई थी. वहीं, मास्क पर बीजेपी लिखा और कमल का निशान बना था.
'कमल छाप' मास्क लगाकर मतदान करने पर फंसे मंत्री प्रेम कुमार, आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज होगा केस - बिहार विधानसभा चुनाव
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शहर के स्वराजपुरी रोड मोहल्ला स्थित जीरादेई भवन के बूथ संख्या 120 पर मतदान करने साइकिल चलाकर पहुंचे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रेम कुमार ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और हाथों में दस्ताने पहन रखे थे.
!['कमल छाप' मास्क लगाकर मतदान करने पर फंसे मंत्री प्रेम कुमार, आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज होगा केस Prem Kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9338410-thumbnail-3x2-gaya.jpg)
Prem Kumar
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
मास्क और दस्ताने पहन पहुंचे प्रेम कुमार
इससे पहले कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शहर के स्वराजपुरी रोड मोहल्ला स्थित जीरादेई भवन के बूथ संख्या 120 पर मतदान करने साइकिल चलाकर पहुंचे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और हाथों में दस्ताने पहन रखे थे.
पत्नी, बेटे समेत कई समर्थक मौजूद
मतदान केंद्र में जाने से पहले प्रेम कुमार ने मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, बेटे समेत कई समर्थक मौजूद थे.
Last Updated : Nov 13, 2020, 11:34 AM IST