गया:जिले में कोरोना वायरस का नौंवा संदिग्घ मरीज मिला है. संदिग्ध मरीज विदेशी नागरिक है. वह जापान का रहनेवाला है. जापनी युवक पिछले एक साल से बोधगया में रह रहा है. हाल ही में वह श्रीलंका से यात्रा कर वापस बोधगया पहुंचा है.
गया : जिले में कोरोना वायरस का 9 वां संदिग्ध मिला, जापान का रहने वाला है मरीज
गया जिले में कोरोना वायरस का 9 वां संदिग्घ मरीज मिला है. मरीज जापान का रहने वाला है. वह पिछले 1 साल से बोधगया में रह रहा है. वह हाल ही में श्रीलंका से यात्रा से वापस बोधगया पहुंचा है. फिलहाल उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
आइसोलेसन वार्ड में भर्ती
संदिग्ध जापानी मरीज साल 2019 से गया के बोधगया में रहता है. सोमवार की रात से उसे बुखार आ रहा था. इसके बाद मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया. इस मामले पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक पीके अग्रवाल ने बताया कि जापानी युवक खुद से कोरोना वायरस की जांच करवाने आया था. फिलहाल उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उसके ब्लड सैंपल को पटना को आरएमआरआई अस्पताल में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इससे पहले भी मिल चुके हैं संदिग्घ मरीज
गौरतलब है कि गया जिले में अब तक कोरोना वायरस के नौ संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. इनमें आठ मरीजो का ब्लड सैंपल के जांच रिपोर्ट गेटिव पाया गया है. जबकि नौंवा विदेशी मरीज की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि नौ संदिग्ध मरीजों में से चार संदिग्ध मरीज विदेशी मूल के हैं. जिसमें म्यंमार के दो और जापान के 2 नागरिक हैं.