गया: शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अक्षर संसार फाउंडेशन के बैनर तले 9वें मगध पुस्तक मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया. यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर कई विदेशी मेहमान, गणमान्य लोग और शहरवासी मौजूद रहे.
गया: गांधी मैदान में हुआ 9वें मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ, 23 फरवरी को होगा समापन - अक्षर संसार फाउंडेशन
अक्षर संसार फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि इस बार 9वें मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया है. इस पुस्तक मेले में 50 स्टॉल्स लगाए गए हैं.
![गया: गांधी मैदान में हुआ 9वें मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ, 23 फरवरी को होगा समापन gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6076044-thumbnail-3x2-gaya.jpg)
गांधी मैदान में हुआ 9वें मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ
मेले में कई पुस्तकें उपलब्ध
अक्षर संसार फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि इस बार 9वें मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया है. इस पुस्तक मेले में 50 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें 40 स्टॉल अन्य चीजों के हैं. मेले में कई तरह की पुस्तकें उपलब्ध हैं.
गांधी मैदान में हुआ 9वें मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ
23 फरवरी तक चलेगा मेला
उन्होंने कहा कि उच्च कोटि के प्रकाशकों के स्टॉल लगाए गए हैं. यहां उपलब्ध पुस्तकों की खरीदारी शहर के लोग कर सकेंगे. यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा.
TAGGED:
अक्षर संसार फाउंडेशन