बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में शराब के खिलाफ अभियान, 87 पियक्कड़ समेत 98 लोग गिरफ्तार

गया में शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. उत्पाद विभाग की छापेमारी में बड़ी संख्या में लोग पकड़े जा रहे हैं. पुलिस ने कुल 98 लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Liquor Case
Gaya Liquor Case

By

Published : Sep 12, 2022, 1:06 PM IST

गया: बिहार के गया में उत्पाद विभाग (Excise Department in Gaya) की छापेमारी में 87 पियक्कड़ों को पकड़ा गया है. वहीं 11 लोगों को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यानी कुल 98 लोगों की शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी बैरिकेडिंग तोड़कर भागा तो गार्ड ने की फायरिंग, पुलिस ने माफिया को दबोचा



24 घंटे के स्पेशल ड्राइव में हुई इतनी गिरफ्तारियां: इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा 24 घंटे का स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इसमें औरंगाबाद जिले के उत्पाद पदाधिकारियों को शामिल किया गया था और 5 टीम बनाई गई थी. गया सदर क्षेत्र में उत्पाद इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में कुल 26 गिरफ्तारी की गई. छापेमारी में सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सब इंस्पेक्टर सरिता कुमारी शामिल थी. वहीं टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में शराब पीने और बेचने के मामले में कुल 19 गिरफ्तारियां की गई है. इसमें एएसआई नरदीप कुमार एएसआई प्रभा कुमारी शामिल थी.

नीमचक में 20 गिरफ्तार: इसी तरह नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सुनील आनंद के नेतृत्व में चली छापेमारी में 20 को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 15 पीने वाले और 5 बेचने वाले शामिल हैं. इसमें सब इंस्पेक्टर पवन कुमार और एएसआई इनामुल हक शामिल थे. शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में एसआई शमशाद की देखरेख में छापेमारी चली, जिसमें 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार डोभी चेकपोस्ट पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में शराब को लेकर छापेमारी चली, जिसमें 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें सभी शराब पीने वाले लोग शामिल हैं. इस तरह कुल 87 पुरुष और 11 महिलाओं समेत 98 लोगों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है.

"कुल 98 लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसमें 87 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. 87 को शराब के सेवन के आरोप में तो 11 लोगों को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और आगे भी कार्रवाई की जा रही है."- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग गया

7वें साल में भी स्थिति नहीं कोई सुधार: बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद एकमुश्त इतने लोगों का शराब के सेवन में पकड़े जाना शराबबंदी की जमीनी हकीकत को बयां करता है. बीते दिन भी 102 लोगों की गिरफ्तारी गया में उत्पाद विभाग के द्वारा की गई थी. इसमें भी 80 से ज्यादा शराब पीने वाले पकड़े गए थे. इस तरह सप्ताह भर में ही डेढ़ सौ से अधिक शराब पीने वाले पकड़े जा चुके हैं. यही नहीं भारी संख्या में शराब पीने वाले लोगों की लगातार गिरफ्तारी होने के बावजूद इनकी संख्या कम नहीं हो रही है.

पढ़ें-सहरसा पुलिस पर रिश्वत लेकर शराब कारोबारी को छोड़ने का लगा आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details