गया:बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बिहार की राजधानी पटना और धर्म नगरी गया में कोरोना का कहर तो जोरों पर है. आलम ये हैं कि हर दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. बात धर्म नगरी की करें तो शुक्रवार को ही यहां पूराने रिकॉर्ड टूट गए. इस दिन कोरोना के 911 मामले सामने आए हैं. इसमें आधे से ज्यादा मामले गया के शहरी क्षेत्र से हैं.
इसे भी पढे़ :गया में कोरोना बरपा रहा है कहर, लोग पूछ रहे हैं कहां हैं मेयर और डिप्टी मेयर?
एक दिन में मिले 911 मामले
बता दें कि मार्च के पहले पखवारे के अंत तक जिले में सिर्फ एक एक्टिव मामला था. लेकिर अब ये बढ़कर 3833 हो गया है. इधर, गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी जिलाधिकारीकोरोना से संक्रमित हो गए. हालांकि जिलाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में 6739 लोगों की जांच की गई. इसमें 911 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वही जिले में 117 लोग रिकवर भी हुए. वहीं कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 67 तक पहुंच गया है. अप्रैल के शुरूआती दिन में यह आंकड़ा 61 का था. इस तरह से पिछले एक महीने के भीतर 06 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.
सिविल लाइन थाने में भी कोरोना
गया शहर स्थित सिविल लाइन थाना में भी कोरोना पहुंच गया है. यहां प्रशिक्षु डीएसपी समेत चार दारोगा और 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. थाने से इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. इसी कोरोना संक्रमितों को सिविल लाइन थाने में ही आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल किट भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह सिविल लाइन थानाध्यक्ष अबु जफर इमाम ने बताया कि कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसमें मेरे अलावे चार दारोगा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. सभी थाने में ही आइसोलेट हैं.