गयाः बिहार के गया जिले में रविवार देर रात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर 91 वर्षीय वृद्ध की हत्या (Murder of Old Man) कर दी. घटना परैया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की है. मामले में टिकारी एसडीपीओ गुलशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. मृतक के परिजनों ने बहू के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
इन्हें भी पढ़ें-तमिलनाडु पुलिस ने 'ऑपरेशन डिसआर्म' के तहत जब्त किया हथियारों का जखीरा
दरअसल, परैया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में 91 वर्षीय वृद्ध भुई यादव को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद वृद्ध ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना एक बजे रात में घटी जब वृद्ध अपने घर में सो रहे थे.
गोली की आवाज सुनकर जब परिजन जागे और दौड़ कर देखा तब पाया कि वृद्ध मृत अवस्था में पड़े हैं. इसके बाद परिजनों के द्वारा घटना की सूचना परैया थाने को दी गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया.
इन्हें भी पढ़ें-सहरसा में उत्पाद विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
परैया थाना में मृतक के पुत्र अमेरिका यादव के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में चार नामजद व कई अज्ञात लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है. मृतक के पुत्र अमेरिका यादव ने बताया कि चंदौती थाना के दुर्वे गांव निवासी भाभी के मायके वालों से पहले से विवाद चल रहा था. उन्हीं के परिवार के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लिखित आवेदन में पप्पू यादव, संतोष यादव, अरुण यादव व विनोद यादव नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि कई अन्य अज्ञात की भी संलिप्तता की आशंका जताई गई है.
वहीं हत्या की सूचना पर पहुंचे टिकारी एसडीपीओ गुलशन कुमार ने घटना स्थल पर मुआयना किया. एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित जानकारी परिजनों से ली गयी है. उनके द्वारा जो आवेदन आया है, उसमें बेटे के ससुराल वालों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस बेटे के ससुराल वाले से भी पूछताछ करेगी और इसमें मामले मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी. प्रथम दृष्टया में तो हत्या का कारण पारिवारिक विवाद लग रहा है.
नोट- अगर आप कहीं पर क्राइम होता देख रहे हैं या होने की आशंका है तो आप 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें.