गया: यह बात तो लगभग सभी जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एक गंभीर बीमारी है. लेकिन उसे मात देने के लिए वैक्सीन ही मुख्य हथियार है. केंद्र सरकार मुफ्त में कोविड टीकाकरण (Free Covid Vaccination) करवा रही है. गांव क्षेत्रो में कोविड का टीका लेने में लोग काफी पीछे थे. लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर लोगों को टीका लगवाने को लेकर प्रेरित कर रहे हैं. जिसका परिणाम बिहार के गया (Gaya) जिले के कुरमावा पंचायत के अहियापुर गांव में साफ देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें:तेजी से नहीं हो रहा कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन, ऐसे जीतेंगे तीसरी लहर से जंग?
ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने गया जिले के कोच प्रखण्ड के कुरमावा पंचायत (Kurmawa Panchayat) के अहियापुर में कोविड टीकाकरण को लेकर जांच पड़ताल की. इस दौरान पाया गया कि अहियापुर गांव में अब तक 85 फीसदी से अधिक लोगों ने कोविड टीका ले लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि कोविड टीका लेने के लिए मुखिया ने उन लोगों को काफी प्ररित किया है. जिसके बदौलत आज वे लोग आसपास बैठकर बातचीत कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पटना में कोरोना वैक्सीनेशन पर संकट, टीकाकरण केंद्रों से मायूस लौटे लोग
'कोरोना महामारी की पहली लहर का इस गांव में कोई असर नहीं हुआ. लेकिन दूसरी लहर में इस गांव में काफी लोग बीमार पड़ गए. जब टीकाकरण की शुरुआत हुई तो कोई टीका लेने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था. जिसके बाद मुखिया और आशा-जीविका दीदियों ने लोगों को जागरूक करना शुरू किया.'-मंटू कुमार, ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया और वार्ड सदस्य ने एक सभा कर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया कि जल्द से जल्द सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. जिससे कोरोना जैसी भयावह बीमारी से बचा जा सके. जिसके बाद सभी ग्रामीण बारी-बारी वैक्सीन लिए. वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक का श्रेय मुखिया को ही जाता है.