गया(शेरघाटी):विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर काले धन का उपयोग होने की आशंका जतायी जा रही है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से जिले के सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को आमस थाना क्षेत्र में बनाए गए चेकपोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 7 लाख 15 हजार रुपये बरामद किये.
गया: लग्जरी वाहन से 7 लाख 15 हजार रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस - गया लेटेस्ट न्यूज
गया शेरघाटी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान आमस में चेंकिंग के दौरान लग्जरी वाहन से 7 लाख 15 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.
कार से 7 लाख 15 हजार रुपये बरामद
आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में जीटी रोड से गुजर रही लग्जरी कार की जब तलाशी ली गई, तो कार से 7 लाख 15 हजार रुपये बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि चेकिंग के बाद कार को जब्त कर लिया गया. साथ ही उसमें सवार चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. कार सवार लोगों की पहचान गढ़वा के रहने वाले रमेश अग्रवाल, नवाज शरीफ, इनामुल हक और कुर्बाना अंसारी के रूप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार कार सवार ने बताया कि वह मार्केटिंग करने के लिए रुपये लेकर कोलकाता जा रहे हैं. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों लोगों से पूछताछ के आधार पर सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतने रुपये किस स्रोत आए हैं उसके बारे में भी संबंधित कागजात की मांग की गई है. चेकिंग के दौरान एसएसपी मजिस्ट्रेट शाह दीपू कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.