बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्षा बंधन में घर आयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 7 आरोपी गिरफ्तार - सामुहिक दुष्कर्म

किशोरी गया के एक निजी स्कूल में छठी वर्ग की छात्रा है जो 14 अगस्त को अपने गांव रक्षाबंधन के लिये आई थी. उसी रात्रि में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ.

सीटी एसपी

By

Published : Aug 28, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 6:40 PM IST

गयाः जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां गांव के कुछ लोगों ने पंचायत बुलाकार तुगलकी फरमान जारी करते हुए पीड़िता के माता पिता की पिटाई कर दी. मामले में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता रक्षाबंधन पर गांव आई थी
किशोरी गया के एक निजी स्कूल में छठी वर्ग की छात्रा है. वह 14 अगस्त को अपने गांव रक्षाबंधन के लिये आई थी. उसी रात्रि में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. जिसके बाद 21 अगस्त को गांव के कुछ लोगों ने पंचायत बुलाकार तुगलकी फरमान जारी करते हुए पीड़िता के माता पिता की पिटाई कर दी. साथ ही पीड़िता के बाल मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाने का निर्देश भी दिया था.
गया सीटी एसपी
मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
इस संबध मे सीटी एसपी ने बताया कि पीड़िता के बाल मुड़वाने और उनके माता पिता के साथ मार पीट में शामिल 7 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही इस घिनौने काम में शामिल दूसरे लोगों की पहचान में भी जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस के लगातार छापा मारने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव वाले कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.
Last Updated : Aug 28, 2019, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details