बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, निकाली गई भव्य शोभायात्रा - गुरु नानक देव की 550वीं जयंती

कीर्तन में सिख धर्म के सैकड़ों लोग शामिल हुए. कीर्तन के बाद गुरुद्वारा में प्रवचन, शबद-कीर्तन और अरदास सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, शबद-कीर्तन से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.

सिख समुदाय ने मनाया प्रकाश पर्व

By

Published : Nov 11, 2019, 11:12 PM IST

गया:जिले में सोमवार को सिख समुदाय के लोगों की ओर से गुरु नानक देव की 550वीं जयंती को प्रकाश पर्व के रूप मनाया. जयंती को लेकर सभी गुरुद्वारों में तीन दिनों से अखंड पाठ चल रहा है. साथ ही आज शहर के प्रमुख गुरुद्वारे से कीर्तन भी निकाला गया. बता दें कि कीर्तन शहर के बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, रायकाशी नाथ मोड़, केदारनाथ मार्केट, और जी.बी. रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची.

गुरुद्वारे से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

शबद-कीर्तन से पूरा शहर हुआ भक्तिमय
कीर्तन में सिख धर्म के सैकड़ों लोग शामिल हुए. कीर्तन के बाद गुरुद्वारा में प्रवचन, शबद-कीर्तन और अरदास सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, शबद-कीर्तन से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया. भजन-कीर्तन की समाप्ति के बाद महिला श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव की भक्तिभाव से महाआरती की. बता दें कि साईं गुरुद्वारा में प्रवचन के बाद गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश भी डाला गया.

गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती पर सिख समुदाय ने मनाया प्रकाश पर्व

कार्यक्रम में लंगर का आयोजन
मौके पर खालसा यूथ परिवार के सदस्य अंकुश बग्गा ने बताया कि सिख धर्म में सेवा को अत्यधिक महत्व दिया जाता है. गुरू नानक देव ने सेवा को ही सच्चा धर्म बताया है. उन्होंने महिलाओं को सम्मान और बराबरी का दर्जा देने की बात भी कही है. साथ ही उन्होंने बताया कि गुरू नानक जी अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म सुधारक, समाज सुधारक, कवि, और देशभक्त सभी के गुण समेटे हुए थे. वहीं, भजन-कीर्तन के बाद सभी लोग लंगर में शामिल हुए. साथ ही जुलूस के दौरान करतब दिखाने वाले कलाकार भी बाहर से बुलाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details