बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 5 साल की बच्ची और म्यानमार का पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या 9

बिहार के गया में एक विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिला. हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद वह अपने देश लौट गया. वह म्यानमार से आया था. इधर, गया में एक 5 वर्ष की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.

Corona In Gaya Etv Bharat
Corona In Gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 10:10 PM IST

गया : गया में म्यानमार का पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिला. हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद वह अपने स्वदेश म्यांमार को अगले दिन लौट गया. 35 वर्षीय यह म्यानमार का पर्यटक गया में एक दिसंबर को आया था. विदेशी पर्यटकों के आने के बाद सैंपल के तौर पर गया एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की गई थी, जिसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसकी जानकारी होने के बाद म्यानमार का वह पर्यटक वापस स्वदेश को लौट गया.

गया में मिल रहे हैं लगातार मरीज :गया में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. गया में गुरूवार को एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बच्ची की उम्र मात्र 5 साल की बताई जाती है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बच्ची का इलाज किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित पाई गई 5 वर्षीय बच्ची बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र से है.

गया में 9 एक्टिव केस :गया जिले में एक्टिव केस बढ़कर नौ हो गए हैं. हालांकि कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह गया जिले में दिसंबर-जनवरी महीने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दहाई में चली गई है. हालांकि मरीज ठीक हो रहे हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 9 है.

''गया जिले में कोरोना के एक्टिव केस नौ हैं. छिटपुट तौर पर कोरोना के केस आ रहे हैं. हालांकि इसे लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इस बार कोरोना आसानी से ठीक हो जा रहा है. यही वजह है, कि मरीज संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो जा रहे हैं. गया जिले में अभी एक्टिव केस की संख्या 9 है. एक म्यांमार का पर्यटक भी बीते दिन कोरोना पॉजिटिव मिला था. गुरुवार को बाराचट्टी की एक पांच वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है.''- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया

ये भी पढ़ें :-

गया में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले, वेरिएंट की जांच के लिए पटना भेजा जाएगा सैंपल

गया में लगातार दूसरे दिन मिले कोराना के मरीज, अब तक कुल 7 एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details