गया: बिहार केगया में सीएसपी संचालक से 5.50 लाख रुपये कैश लूटलिया गया. अपराधियों को पकड़ा जा सकता था लेकिन दो थानों के विवाद में पुलिस उलझी रह गई और अपराधी आराम से फरार हो गए. मामला सोमवार की शाम का है जब पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक बैंक से 5.50 लाख रुपये लेकर वापस लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद बाराचट्टी और मोहनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल को लेकर उलझी रही. मंगलवार को केस दर्ज हो पाया.
यह भी पढ़ें-अररिया में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 1 करोड़ बैग में भरकर ले गए अपराधी
सीएसपी संचालक से लूटपाट:शहर अंतर्गत सिंहमा गांव निवासी सीताराम यादव हेमजापुर में पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी केंद्र संचालित करता है. वह बाराचट्टी पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से मंगलवार को 5 लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर अपने सीएसपी हेमजापुर लौट रहा था. इसी क्रम में सिंदूआर के पास सुनसान स्थान पर अपराधियों ने हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक को रोका और उसके पास मौजूद पूरा कैश लूट लिया. उसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए.
दो थानों के विवाद में उलझी रही पुलिस: सिंदूआर में इस तरह की हुई वारदात के बाद केस दर्ज करने के लिए दो थानों की पुलिस आपस में ही उलझी रही. बताया जाता है कि बाराचट्टी और मोहनपुर थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र का मामला नहीं बताकर आपस में ही उलझे हुए थे. हालांकि बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बाराचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.
सीएसपी संचालक से 5.5 लाख की लूट:पीएनबी स्थित सीएसपी संचालक सीताराम यादव ने बताया कि बाराचट्टी से रुपए लेकर हेमजापुर के लिए रवाना हुए थे. इसी क्रम में सिंदूआर के पास तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 5.50 लाख रुपये लूटकर भाग निकला. उसके मुताबिक सभी अपराधी कम उम्र के थे. बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट की घटना हुई है. इसमें संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.
"सीएसपी संचालक से पांच लाख से ज्यादा रुपये की लूट की सूचना मिली है. उस मामले में उच्च अधिकारियों के कहने पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है". राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष बाराचट्टी