बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड व्यवसायी से लूटपाट मामले में 5 गिरफ्तार, लूट के शिकार पीड़ित का ड्राइवर ही निकला खबरी - डोभी थाना क्षेत्र के मनी पर गांव

गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड व्यवसायी से लूटकांड (Robbery from Jharkhand businessman) में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूट की राशि और कार को भी बरामद किया है. व्यवसायी का चालक अपराधियों के देता था पल-पल की जानकारी. मुख्य अपराधी हिमेश कुमार उर्फ पिंटू की मां को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार. पढ़ें पूरी खबर...

5 अपराधी गिरफ्तार
5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2022, 9:22 PM IST

गया: झारखंड के व्यवसायी निखिल कुमार से (Robbery from Jharkhand businessman)लूटपाट मामले में 5 (Police arrested 5 criminals in Gaya) अपराधियों को गिरफ्तारकिया है. पुलिस ने अपराधियों को गया के डोभी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने लूट की राशि 6 लाख 30 हज़ार रुपये नगद, 2 बाइक, 4 मोबाइल व एक ब्रेजा कार को भी बरामद किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि विगत 28 अक्टूबर को झारखंड के चतरा जिला के हंटरगंज के व्यवसाय निखिल कुमार के साथ अपराधियों ने गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में वाहन को रुकवा कर लूटपाट की थी.

ये भी पढ़ें : आर्मी जवान बबलू हत्याकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में पैसा की शक में लूट के दौरान की गई थी हत्या

वाहन को जबरन रुकवा कर की थी लूटपाट :निखिल कुमार पटना से वापस हंटरगंज लौट रहे थे. तभी डोभी थाना क्षेत्र के मनी पर गांव के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उनके वाहन को जबरन रुकवाया और उनसे लूटपाट की. घटना के समय 2 बाइक पर 4 अपराधी सवार थे. उन्होंने निखिल के पास रहे 9 लाख 40 हजार रुपए को लूट लिया था. जिसके बाद पीड़ित व्यवसाई निखिल कुमार के द्वारा घटना की सूचना डोभी पुलिस को दी गई. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस एवं टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र से मुख्य अपराधी को पकड़ा :अनुसंधान के क्रम में डोभी थाना क्षेत्र से मुख्य अपराधी हिमेश कुमार उर्फ पिंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिंटू की गिरफ्तारी के बाद राहुल कुमार एवं देवन यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही के बाद पिंटू कुमार की मां कैली देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. कैली देवी के पास से लूट के 4 लाख रुपए को पुलिस ने बरामद किया है.

व्यवसाई का चालक अपराधियों को देता था जानकारी:इस मामले में पीड़ित व्यवसाई के चालक निखिल कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कांड में व्यवसाई निखिल का चालक भी अपराधियों का साथ दे रहा था. वह व्यवसायी के पटना से चतरा लौटने की पल-पल की जानकारी दे रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के मुख्य सरगना पिंटू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर गया जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है. अन्य अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.



"पुलिस ने व्यवसाय लूट कांड के मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूट की राशि 6 लाख 30 हज़ार रुपये नगद, 2 बाइक, 4 मोबाइल व एक ब्रेजा कार को भी बरामद किया है. मुख्य अपराधी हिमेश कुमार उर्फ पिंटू की मां को भी गिरफ्तार किया गया है."-हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें : दानापुर पुलिस ने होटल में मारी रेड, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार.. 10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद


ABOUT THE AUTHOR

...view details