गया: जिले में चार दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसको लेकर सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया था. खुले तालाब और पोखरों के घेराबंदी के आदेश भी दिए गए थे. लेकिन प्रशासनिक अनदेखी से घेराबंदी नहीं की गई. जिससे यहां 4 लोगों की मौत हो गई.
गया: बारिश के कारण हुए जलजमाव में डूबने से 4 की मौत - Gaya latest news
गया में हो रहे मूसलाधार बारिश को लेकर सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया था. खुले तालाब और पोखरों के घेराबंदी के आदेश भी दिए गए थे. लेकिन प्रशासनिक अनदेखी से घेराबंदी नहीं की गई. इससे तीन बच्चे और एक युवक की मौत हो गई.
मृतकों में तीन बच्चे और एक युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में तीन बच्चे और एक युवक शामिल हैं. टिकारी प्रखंड के मऊ ओपी क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ निवासी रामजी मंझज की मौत शौच के लिए जाने के क्रम में नदी में डूबने से हो गई. वहीं जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के शाकिर बिगहा गांव निवासी दो नाबालिग बच्चे सौरव कुमार और राजू कुमार की मौत खेलने के दौरान तालाब में डूब जाने से हो गई. दोनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. इस दौरान वे तालाब के नजदीक जा पहुंचे और पैर फिसलने से दोनों की मौत हो गई.
घटनाओं की वजह-प्रशासनिक लापरवाही
शहर के गांधी मैदान बनिया पोखर निवासी राकीब की मौत तालाब में डूबने से हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि राकीब खेलने के लिए गया था. वहां स्थित तालाब में जमा बारिश के पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतकों के शव को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. स्थानीय इन घटनाओं की वजह प्रशासनिक लापरवाही को मान रहे हैं.