गया: जिले के अति उग्रवाद प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र के कोकना के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. जिसमें में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं. नक्सलियों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये हैं. सीआरपीएफ और पुलिस की टीम नक्सलियों का तलाश में जंगल में कांबिग कर रही है.
मुठभेंड़ में चार नक्सली ढेर
सीआरपीएफ 159 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोकना के जंगल में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद सीआरपीएफ 159 बटालियन, कोबरा 205 बटालियन और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.