गया:जिले के एपी कॉलोनी स्थित राजेश्वर मैटरनिटी एंड सर्जिकल अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 4 किलो 200 ग्राम के ट्यूमर को निकालने में सफलता हासिल की है. डॉक्टरों को इस ऑपरेशन में तीन से चार घंटे का समय लगा. वहीं, महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है.
गया : डॉक्टरों ने किया बड़ा ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाला 4 किलो 200 ग्राम का ट्यूमर - health news
जांच में सामने आया कि महिला के अंडाशय में ट्यूमर है. ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने उसे समय दिया. मंगलवार को किए गए सफल ऑपरेशन में महिला के पेट से 4 किलो 200 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया.
खीजरसराय की रहने वाली महिला को पिछले दो साल से पेट दर्द की समस्या थी. इसके चलते उसने सर्जिकल अस्पताल में जांच करवायी. जांच में सामने आया कि महिला के अंडाशय में ट्यूमर है. ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने उसे समय दिया. मंगलवार को किए गए सफल ऑपरेशन में महिला के पेट से 4 किलो 200 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया.
क्या बोले डॉक्टर
डॉक्टर अनुपम कुमार चौरसिया ने बताया कि यह ऑपरेशन क्रिटिकल था. जो हमारी एक टीम ने सफलतापूर्वक ट्यूमर निकाला. उसे जांच के लिए भेजा जाएगा. जैसी रिपोर्ट आएगी. उसके आधार पर आगे का इलाज किया जाएगा. महिला पूरी तरह स्वस्थ है.