बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर बड़ा फैसला, गया एयरपोर्ट पर 4 देशों के फ्लाइट्स की NO ENTRY - Flight from four countries and passengers stopped at the airport

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अति संवेदनशील मानते हुए यहां 4 देशों की फ्लाइट्स और यात्रियों पर रोक लगा दी गई है.

गया एयरपोर्ट
गया एयरपोर्ट

By

Published : Mar 4, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 8:30 PM IST

गया:भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. भारत सरकार ने सभी हवाई अड्डों को हाई-अलर्ट पर रखा है. बिहार सरकार पूरी तरह से मुस्तैदी बरत रही है. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाई-अलर्ट पर रखा गया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हो गया एयरपोर्ट पर चार देशों की फ्लाइट और यात्रियों के आने पर रोक लगा दी गयी हैं.

दरअसल, गया के बोधगया में पूरे विश्व से लोग आते हैं. नतीजतन गया एयरपोर्ट को अतिसंवेदनशील मनाते हुए इस एयरपोर्ट पर हाई-अलर्ट के साथ ही विशेष निगरानी रखी जा रही है. गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बुधवार को गया एयरपोर्ट के सभी विभागों के कर्मियों के साथ मीटिंग की.

कोरोना से निपटने के लिए की जा रही बैठक

इन 4 देशों के लिए नो-एंट्री

गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर टाइम टू टाइम गाइड लाइन आ रहे हैं, उसे गया एयरपोर्ट पर लागू किया जा रहा है. चीन के अलावा कोरिया, जापान और इटली के फ्लाइट और यात्रियों को एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके लिए यात्रियों से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है, जिसमें उन्हें बताना पड़ रहा है कि वे कहां से आये हैं और कहां जा रहे हैं. इसके अलावा पासपोर्ट नम्बर सहित पूरी जानकारी मांगी जा रही है.

यात्री बरत रहे विशेष सतर्कता

एयरपोर्ट पर बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

जानकारी देते हुए एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि अगर कोई फ्लाइट में केबिन क्रू मेंबर संदिग्ध मरीज का चिहिन्त करता है तो उसे अलग से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. इसके लिए गया एयरपोर्ट पर 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां चेकअप करने के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा जाता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना के लेकर इंडो-नेपाल बार्डर के 7 जिलों में 49 जगहों पर हो रही स्क्रिनिंग

अब तक मिला 1 संदिग्ध मरीज

बता दें कि अब तक गया में 1 संदिग्ध मरीज मिला है. मरीज म्यांमार का रहनेवाला था. गया एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच के दौरान संदिग्ध पाने पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मरीज के खून के नमूने को आरएमआरआई पटना भेजा गया था, जहां उसकी जांच रिपोर्ट को नेगेटिव पाया गया.

Last Updated : Mar 4, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details