गया:भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. भारत सरकार ने सभी हवाई अड्डों को हाई-अलर्ट पर रखा है. बिहार सरकार पूरी तरह से मुस्तैदी बरत रही है. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाई-अलर्ट पर रखा गया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हो गया एयरपोर्ट पर चार देशों की फ्लाइट और यात्रियों के आने पर रोक लगा दी गयी हैं.
दरअसल, गया के बोधगया में पूरे विश्व से लोग आते हैं. नतीजतन गया एयरपोर्ट को अतिसंवेदनशील मनाते हुए इस एयरपोर्ट पर हाई-अलर्ट के साथ ही विशेष निगरानी रखी जा रही है. गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बुधवार को गया एयरपोर्ट के सभी विभागों के कर्मियों के साथ मीटिंग की.
इन 4 देशों के लिए नो-एंट्री
गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर टाइम टू टाइम गाइड लाइन आ रहे हैं, उसे गया एयरपोर्ट पर लागू किया जा रहा है. चीन के अलावा कोरिया, जापान और इटली के फ्लाइट और यात्रियों को एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके लिए यात्रियों से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है, जिसमें उन्हें बताना पड़ रहा है कि वे कहां से आये हैं और कहां जा रहे हैं. इसके अलावा पासपोर्ट नम्बर सहित पूरी जानकारी मांगी जा रही है.