गया : बिहार के गया में सामुदायिक भवन का छज्जा गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में यह घटना घटी है. जानकारी के अनुसार गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव में स्थित सामुदायिक भवन जर्जर स्थिति में था. शनिवार को यह समुदायक भवन अचानक से गिर गया. इसमें 4 बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए बाराचट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.
ये भी पढ़ें-Gaya Crime : 11 साल के बच्चे ने 6 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस हिरासत में आरोपी
खेलने के लिए जुटे थे बच्चे :बताया जा रहा है कि सामुदायिक भवन में खेलने के लिए बच्चे गए थे. इसी क्रम में जर्जर सामुदायिक भवन का छज्जा अचानक गिरा. घटना में सामुदायिक भवन में खेल रहे बच्चे चपेट में आ गए और घायल हो गए. छज्जा गिरने की घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तुरंत चारों बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाया गया. सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
''वर्षों से सामुदायिक भवन का जर्जर हाल में है. किंतु इसका मरम्मती नहीं कराया गया, जिसके कारण वहां खेल रहे बच्चों के साथ इस तरह की घटना हुई है. इस घटना को प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया. वही ग्रामीणों में इस घटना के बाद आक्रोश भी व्याप्त है.''- बुद्धु मांझी, घायल बच्चे विक्रम कुमार के पिता
ये बच्चे हुए हैं घायल :इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि बाराचट्टी थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव में सामुदायिक भवन का जर्जर छज्जा गिरने से 4 बच्चे घायल अवस्था में अस्पताल में आए थे. इनका इलाज किया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. घायल बच्चों में विक्रम कुमार, ऋषि कुमार, सनी कुमार समेत चार बच्चे हैं.