बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 36 किलो पॉपी हस्क जब्त, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार - गया में पॉपी हस्क जब्त

धार्मिक स्थल गया से 36 किलो पॉपी हस्क (36 kg poppy husk seized in Gaya) नाम के मादक पदार्थ के साथ पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है (smuggler from Punjab arrested). लाखों रुपये मूल्य के इस नशीले पदार्थ (Drugs worth lakhs of rupees)को वह गया जिले के इमामगंज से खरीदकर हरियाणा के हिसार ले जा रहा था.

जब्त मादक पदार्थ पॉपी हस्क के साथ आरपीएफ की टीम
जब्त मादक पदार्थ पॉपी हस्क के साथ आरपीएफ की टीम

By

Published : Jul 22, 2022, 1:04 PM IST

गया : आरपीएफ की टीम ने गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर गश्ती के दौरान प्रतिबंधित मादक पदार्थ पॉपी हस्क जब्त किया है ( poppy husk seized in Gaya). इसके साथ ही पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है (smuggler from Punjab arrested). लाखों रुपये के इस प्रतिबंधित मादक पदार्थ को तस्करी के जरिए गया जिले के इमामगंज से खरीदकर हरियाणा के हिसार ले जाया जा रहा था.


पंजाब का रहने वाला है गिरफ्तार तस्कर : इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को सहायक उपनिरीक्षक आरपीएफ जितेंद्र कुमार के साथ आरपीएफ की टीम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2- 3 पर गश्त लगा रही थी. इसी क्रम में एक व्यक्ति को ट्रॉली बैग के साथ यात्री शेड के समीप बैठा पाया गया. आरपीएफ की टीम को शंका हुई तो उससे पूछताछ की गई. उसने अपना नाम मनप्रीत सिंह ( 22 वर्ष) और पिता का नाम पवन सिंह बताया. उसने कहा कि वह पंजाब के बठिंडा जिला स्थित तलवंडी सांबो थाना क्षेत्र के गंगाराम तीर्थ गांव का निवासी है. पूछताछ के बाद जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिला है.

ये भी पढ़ें :- गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, नकदी और जेवरात बरामद


36 किलो पाॅपी हस्क हुआ जब्त : आरपीएफ निरीक्षक अजय प्रकाश के अनुसार, पूछताछ करने पर उसने अपने ट्रॉली बैग में मादक पदार्थ डोडा होने की बात बताई. उसने बताया कि गया जिले के इमामगंज से डोडा की खरीद करने के बाद उसे हरियाणा के हिसार ले जाकर बेचता. आरपीएफ की टीम ने बैग खोलकर देखा तो उसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ पाॅपी हस्क पाया गया. साढ़े 36 किलो के करीब पाॅपी हस्क जब्त की गई है.


लाखों रुपये का है पॉपी हस्क:जब्त मादक पदार्थ पाॅपी हस्क लाखों रुपये का है. आरपीएफ निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार, तस्कर को जीआरपी गया को सुपुर्द कर दिया गया है. जीआरपी गया केस दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details