गया: बिहार के गया में अपराध (Crime In Gaya) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के भरोंधा उच्च विद्यालय के समीप संचालित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केन्द्र का है. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 35 हजार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें-छपरा में अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारकर 4.12 लाख रुपये लूटे, गंभीर हालत में PMCH रेफर
हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम: पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केंद्र पर तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं वारदात के बाद सभी घटनास्थल से भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस: पीड़ित सीएसपी संचालक दीपक पासवान ने बताया कि 3 की संख्या में लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए थे. सभी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. एक लुटेरे ने सीएसपी सेंटर के बाहर वाले गेट पर कमान संभाल रखी थी, जबकि 2 लुटेरों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. लूटेरे नौडिहा की ओर से आए थे और घटना को अंजाम देकर गुरुआ की ओर भाग निकले. सभी के पास हथियार थे. वहीं गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP