बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: विशेष अभियान के तहत 30 अपराधी गिरफ्तार, हत्या सहित कई मामलों में थी तलाश - Manpur block

एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि कई महीनों से मानपुर प्रखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा था. इसी क्रम में विशेष अभियान चलाकर मानपुर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना और बुनियादगंज थाना क्षेत्र से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिन्हें कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

30 criminals arrested
30 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2019, 5:59 PM IST

गया: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत विभिन्न कांड़ों में वांछित चल रहे 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

विभिन्न कांड़ों में गिरफ्तार अपराधी

'गिरफ्तार अपराधी विभिन्न कांड़ों के हैं आरोपी'
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि एएसपी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान के तहत मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल और बुनियादगंज थाना क्षेत्र से कुल 30 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में 5 हत्या और 2 हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त हैं. इनके अलावा अन्य अपराधी विभिन्न कांडों के आरोपी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में मौत के बदले मौत, गैंगवार में मारा गया कुख्यात जटाहवा

'आरोपियों की सूची तैयार करने का निर्देश'
एसएसपी ने कहा कि कई महीनों से मानपुर प्रखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा था. इसी क्रम में विशेष अभियान चलाकर मानपुर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना और बुनियादगंज थाना क्षेत्र से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिन्हें कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान अन्य थाना क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा. इसके लिए थाना प्रभारियों को न्यायालय की ओर से वांछित अभियुक्तों और जिला स्तर पर गंभीर मामलों के आरोपियों की सूची तैयार करने को कहा गया है. सूची तैयार होने के बाद अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details