बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 किलो डोडा के साथ 3 गिरफ्तार - Smuggler arrested from GT Road

जिले के राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 02 समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल के पास पुलिस ने 9 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में दो पंजाब का और एक झारखंड का रहने वाला बताया जाता है.

गया
गया

By

Published : Feb 6, 2021, 2:25 AM IST

गया:पुलिस ने एनएच 02 पर सूर्यमंडल के पास वाहन चेकिंग के दौरान 9 किलो ग्राम डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए झारखण्ड से पंजाब जा रही टंकलोरी से शुक्रवार को 9 किलो डोडा जब्त किया. साथ ही तीन लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़े:कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
घटना के संबंध में बाराचट्टी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जी.टी रोड सूर्यमंडल चेकपोस्ट पर बाराचट्टी पुलिस ने झारखण्ड से पंजाब जा रही टंकलोरी से 9 किलो मादक पदार्थ डोडा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों तस्करों में दो पंजाब और एक झारखंड का रहने वाला है.

वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया. और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details