गया:शहर के परैया रोड में स्थित भारतीय खाद्य निगम के तीन कर्मी तिलकधारी, कृष्णा यादव और बिंदेश्वर यादव रिटायर हो गए. ये तीनों कर्मी कर्मचारी संघ के सदस्य भी थे. इनके रिटायरमेंट पर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक सुरेंद्र यादव ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने तीन रिटायर्ड कर्मचारी को सम्मानित किया.
गया में FCI के 3 कर्मचारी हुए रिटायर, समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित - भारतीय खाद्य निगम के तीन कर्मी हुए रिटायर
जिले में एफसीआई के तीन कर्मचारी रिटायर्ड हो गए. उनके रिटायर्मेंट के मौके पर कर्मचारी संघ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें इन तीनों को स्थानीय विधायक सुरेंद्र यादव ने सम्मानित किया.
बता दें कि इन तीन कर्मचारी के रिटायर्ड होने पर उनके रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए भारतीय खाद्य निगम के एरिया मैनेजर और कर्मचारी संघ की ओर से इस समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं, इस समारोह में अन्य कर्मचारी भी सम्मलित हुए. इस मौके पर सभी को खाना खिलाया गया. समारोह में तीनों कर्मचारी ने अपने कार्यकाल के अनुभव को शेयर किया.
कर्मचारियों को साथ मिलकर काम करने की सलाह
इस मौके पर बेलागंज विधायक सुरेन्द यादव ने कहा कि तीन कर्मचारी तिलकधारी, कृष्णा यादव और बिंदेश्वर यादव रिटायर हुए हैं. इन तीनों के सम्मान में ये समारोह का आयोजन किया गया है. इनसे हमारा पुराना संबंध और लगाव है. इन के रिटार्डमेंट के कारण ये भावुक क्षण है. मैं तो बस इतना कहुंगा कि सब लोग मिलकर काम करें, क्योंकि एकता में बल है.