बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन - Three divas Buddhist Festival in gaya

महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि देश विदेश के कलाकार यहां कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. यहां पटना और गया के कलाकारों को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. वहीं, महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा.

गया
गया

By

Published : Jan 28, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 9:25 PM IST

गया:जिले के बोधगया कालचक्र मैदान में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. बौद्ध महोत्सव में भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी भी शिरकत करेंगी. वहीं, इस तीन दिवसीय महोत्सव में 9 देशों के प्रख्यात कलाकार भी प्रदर्शन करेंगे.

बोधगया में बौद्ध महोत्सव

महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि देश-विदेश के कलाकार यहां कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. यहां पटना और गया के कलाकारों को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. वहीं, महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

महोत्सव के लिए निकाली गई शांति पद यात्रा
बता दें कि तीन दिवसीय महोत्सव की शुरूआत के लिए मंगलवार को शांति पद यात्रा निकाली गई. इस पद यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस महोत्सव में खासकर महिला महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 28, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details