गया:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बावजदू शराब की तस्करी धड़ल्ले (Smuggling of Liquor In Gaya) से हो रही है. आए दिन शराब बरामदगी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला गया के डोभी थाना इलाके के जीटी रोड नंबर 2 का है. जहां, उत्पाद विभाग की (Excise Department Checking Campaign In Gaya) टीम ने चेकिंग के दौरान एक बिस्कट लोड ट्रक (250 Carton Liquor Seized In Gaya) से 250 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है, जिसकी बाजार में लगभग 25 लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है. इस दौरान वैशाली जिले के एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-किशनगंज में पार्षद पति समेत दो गिरफ्तार, शराब के नशे में टुन्न थे दोनों
घटना के बारे में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि, जांच के दौरान एक ट्रक में बिस्किट के पैकेट में छिपा कर रखे गए 250 कार्टन लगभग 2300 लीटर विदेशी व्हिस्की के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि, झारखंड के धनबाद से शराब की खेप लेकर वैशाली जिला जा रहा था. चालक की पहचान बिहार के वैशाली जिला के लालगंज निवासी संजय राय के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि, जब्त शराब की बाजार में मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है. मामले की छानबीन कर गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर को जेल भेज दिया जाएगा.