बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आज से देश की सेवा में समर्पित बेटा' : सैन्य अधिकारी बने लेफ्टिनेंट प्रखर, बोले- 'पापा का सपना पूरा हुआ' - 22वी पासिंग आउट परेड

गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 22वी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. आज देश को 69 नए सैन्य अफसर (Country Got 69 New Army Officers) मिलें हैं. यह ऐतिहासिक पल देखने लायक था. अभिभावकों ने अपने बच्चों के कंधे पर बैच लगाकर खुशी जताई. पढ़ें पूरी खबर...

22वी पासिंग आउट परेड
22वी पासिंग आउट परेड

By

Published : Dec 10, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 6:02 PM IST

गया:बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy Gaya) यानी ओटीए में 22वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन (22nd Passing out Parade Celebration at Gaya ota) हुआ. इस दौरान 69 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए. जिन्होंने अंतिम पग पर पैर रखकर कमीशन प्राप्त किया. इस दौरान जेंटलमैन कैडेट्स ने पिपिंग सेरोमनी के दौरान एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. साथ ही डांस कर खुशी जताई. वहीं अपने बच्चों को सैन्य अधिकारी बनते देख अभिभावकों के आंसू छलक आए. अभिभावकों ने अपने बच्चों के कंधे पर बैच लगाकर खुशी जताई. वहीं ओटीए के सैन्य अधिकारियों ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें-19वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA में 20 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी

4 साल की कड़ी मेहनत लाई रंग:इस मौके पर सैन्य अधिकारी बने लेफ्टिनेंट प्रखर शर्मा ने कहा कि आज मुझे अपने आप पर काफी गर्व हो रहा है. भारतीय सेना का अधिकारी बनने की बात ही कुछ और है. इसके लिए हमने 4 साल की कड़ी मेहनत की. जिसका नतीजा है कि आज हम सेना में एक बड़े अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं. हमारे पिता भी सेना में अधिकारी थे, उनके मार्गदर्शन में हमने काफी कड़ी मेहनत की और आज अपने लक्ष्य को पाया है. हम अपने अभिभावकों को भी धन्यवाद देते हैं. उन्होंने हमेशा हमारी मदद की और हमारा हौसला बढ़ाया.

"मेरे पिता फौज में हवलदार थे. हम लोग 2 भाई हैं. मेरे पिता का सपना था कि हमलोग दोनों भाई सेना में अधिकारी बने. कुछ महीना पहले मेरा बड़ा भाई भी पास आउट हुआ है और सेना में अधिकारी के रूप में तैनात है. आज मैं भी पास आउट हुआ हूं, मुझे गर्व है कि मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया है. आज मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है."-अभिषेक सिंह, सैन्य अधिकारी

22वी पासिंग आउट परेड


विश्व स्तरीय सैनिक प्रशिक्षण संस्थान है गया ओटीए:गया ओटीए विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्थान के अनुरूप विकसित हुआ है. इसके लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाकर क्रियान्वित किया गया. बता दें कि शनिवार को ओटीए गया से 69 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट हुए. इनमें से टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) 40 के 61 कैडेट शामिल हैं. 5 कैडेट भूटान, 2 कैडेट्स श्रीलंका और एक कैडेट वियतनाम के हैं. स्पेशल कमीशन ऑफिसर कोर्स 49 के 8 कैडेट भी पास आउट होकर सेना में अधिकारी बने. इस अवसर पर सभी कैडेटों के माता-पिता और गणमान्य व्यक्ति समारोह में मौजूद रहे.

22वी पासिंग आउट परेड
Last Updated : Dec 10, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details