बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया एयरपोर्ट पर रोके गये यंगून के 22 यात्री, सभी के मरकज से जुड़े होने की आशंका

एसएसपी राजीव मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जांच में पता चला है कि इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. आव्रजन विभाग ने सभी 22 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

gaya
gaya

By

Published : May 28, 2020, 12:00 AM IST

Updated : May 29, 2020, 11:43 PM IST

गया: गया अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से 104 यात्रियों को विदेशी विमान से यंगून लौटना था, लेकिन 22 लोगों के रोके जाने के बाद 82 लोगों को ही जाने की अनुमति मिली. बताया जा रहा है इन सभी के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. 22 यात्रियों के पास यात्रा के पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिले पर आव्रजन विभाग ने इन सभी को हिरासत में लिया है.

दरअसल वंदे भारत मिशन के तहत म्यांमार नेशनल एयरलाइंस का विमान लॉकडाउन में यंगून में फंसे 45 प्रवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट पर आया था. इसमें से पांच झारखंड के और शेष 40 बिहार के विभिन्न जिलों के प्रवासी थे. इसी विमान से यंगून के 104 यात्री वापस जानेवाले थे. गया एयरपोर्ट पर कागजी जांच के दौरान 104 यात्रियों में से 22 यात्रियों को रोक दिया गया. इन 22 यात्रियों की तब्‍लीगी मरकज से कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है.

वीडियो देखें.

सभी के मरकज से जुड़े होने की संभावना
विमान रवानगी के पहले सभी यात्रियों के सामानों को जांच के बाद उन्हें विमान में रख दिया गया था, लेकिन इसी बीच 22 यात्रियों के पास यात्रा के पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. ये सभी 22 यात्री कोलकाता से सड़क मार्ग से गया एयरपोर्ट पर विमान पकड़ने के लिए पहुंचे थे. रोके गए यात्रियों के तब्लीगी मरकज से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

तीन घंटे तक पूछताछ
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जांच में पता चला है कि इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. आव्रजन विभाग ने सभी 22 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इन 22 यात्रियों से पूछताछ में तीन घंटे लगे. करीब तीन घंटे की देरी से 82 यात्रियों को लेकर विमान यंगून के लिए रवाना हो गया. 22 यात्रियों को हिरासत में लेकर बोधगया के होटल में रखा गया है.

Last Updated : May 29, 2020, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details