गयाः मंगलवार रात म्यांमार के 22 यात्री गया जंक्शन से दिल्ली पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. अपने देश जाने के दौरान इन यात्रियों के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण इन्हें हिरासत में ले लिया गया था. वहीं, इन सभी 22 यात्रियों पर दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है.
म्यांमार के नागरिकों को लिया गया हिरासत में
दरअसल 22 विदेशी नागरिक 27 मई को कोलकाता से सड़क मार्ग से गया पहुंचे थे. म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान से उन्हें यंगून जाना था और वहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था. लेकिन यात्रा के पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण वे सभी गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर रोक लिए गए थे. उन पर दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. इसी संबंध में उन सभी को बुधवार को दिल्ली पुलिस के समक्ष हाजिरी लगानी है, क्योंकि उन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है.