गया:गया एयरपोर्ट पर म्यांमार के 22 यात्रियों को हिरासत में लिया गया है. पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के मामले में इन यात्रियों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में गिरफ्तार सभी यात्रियों पर दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है. वहीं, हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों को बोधगया के सिद्धार्थ होटल में रखा गया है.
यात्रियों के पास नहीं थे पुख्ता दस्तावेज
दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत म्यांमार नेशनल एयरलाइंस का विमान लॉकडाउन में यंगून में फंसे 45 अप्रवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट आया था. इसी विमान से यंगून के 104 यात्री को वापस जाना था. इसी क्रम में गया एयरपोर्ट पर कागजी जांच के दौरान 104 यात्रियों में से 22 यात्रियों को रोक दिया गया. इन 22 यात्रियों के पास यात्रा करने के लिए पुख्ता दस्तावेज नहीं थे. साथ ही तीन घंटे की पूछताछ में पता चला कि दिल्ली पुलिस द्वारा जारी लुकआउट नोटिस में ये सभी शामिल हैं.