बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: हिरासत में लिए गए 22 म्यांमार के नागरिकों से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, लुकआउट नोटिस था जारी - लुकआउट नोटिस

गिरफ्तार 22 यात्रियों के मरकज सदस्य होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, गिरफ्तार यात्रियों को बोधगया स्थित सिद्धार्थ होटल में रखा गया है.

गया
गया

By

Published : May 28, 2020, 8:59 PM IST

गया:गया एयरपोर्ट पर म्यांमार के 22 यात्रियों को हिरासत में लिया गया है. पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के मामले में इन यात्रियों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में गिरफ्तार सभी यात्रियों पर दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है. वहीं, हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों को बोधगया के सिद्धार्थ होटल में रखा गया है.

गया एयरपोर्ट

यात्रियों के पास नहीं थे पुख्ता दस्तावेज
दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत म्यांमार नेशनल एयरलाइंस का विमान लॉकडाउन में यंगून में फंसे 45 अप्रवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट आया था. इसी विमान से यंगून के 104 यात्री को वापस जाना था. इसी क्रम में गया एयरपोर्ट पर कागजी जांच के दौरान 104 यात्रियों में से 22 यात्रियों को रोक दिया गया. इन 22 यात्रियों के पास यात्रा करने के लिए पुख्ता दस्तावेज नहीं थे. साथ ही तीन घंटे की पूछताछ में पता चला कि दिल्ली पुलिस द्वारा जारी लुकआउट नोटिस में ये सभी शामिल हैं.

गया एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार

'गिरफ्तार यात्रियों पर लुकआउट नोटिस जारी'
मामले में गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि कल यंगून से म्यांमार नेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट आई थी. उसी फ्लाइट से 104 यात्रियों को वापस जाना था. लेकिन गया एयरपोर्ट पर कागजी जांच के दौरान 22 यात्रियों को आव्रजन विभाग ने यात्रा करने की अनुमति नहीं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार इन सभी पर लुकआउट नोटिस भी जारी था. वहीं, अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मरकज सदस्य होने की आशंका'
बता दें कि गिरफ्तार 22 यात्रियों के मरकज सदस्य होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, गिरफ्तार यात्रियों को बोधगया स्थित सिद्धार्थ होटल में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक इनके कागज की जांच करने दिल्ली पुलिस आएगी या इन सभी को जल्द ही दिल्ली भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details