गया: पूरे देश में इन दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार के गया जिले में तीन सप्ताह के अंदर 74 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा अन्य राज्यों से आये लोग शामिल है.
जिला प्रशासन ने गया एयरपोर्ट, गया रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना जांच करने की व्यवस्था किया था, सबसे ज्यादा गया रेलवे स्टेशन से मरीज मिले हैं, वहीं, गया एयरपोर्ट पर मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. पिछले 24 घंटे में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.