बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए गया में लगाए गए 200 पौधे - Gaya news

जदयू सांसद विजय मांझी ने यहां पौधारोपण किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि आज तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जलवायु परिवर्तन को रोकने और संतुलित वातावरण के निर्माण के लिये पौधारोपण किया जा रहा है.

गया में लगाए गए 200 पौधे

By

Published : Sep 8, 2019, 9:04 PM IST

गया: शहर के धनिया बगीचा मोहल्ले और डेल्हा थाना में रविवार को 200 पौधारोपण किया गया. इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी, राजनीतिक, शिक्षाविद, पुलिसकर्मी सहित विभिन्न पार्टियों के लोग मौजूद थे.

गया में लगाए गए 200 पौधे

संतुलित वातावरण के निर्माण के लिये पौधारोपण
जदयू सांसद विजय मांझी ने यहां पौधारोपण किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि आज तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जलवायु परिवर्तन को रोकने और संतुलित वातावरण के निर्माण के लिये पौधारोपण किया जा रहा है. सरकार बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम चला रही है. जिससे आने वाली पीढ़ी को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े, और एक स्वस्थ वातावरण में सांस ले सके.

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग

जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए वृक्ष जरूरी
हम पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने कहा कि 2 सौ पौधों का रोपण किया गया है. जिससे पर्यावरण से खिलवाड़ ना हो. इसी कारण आज समय पर बारिश नहीं होती है. भीष्ण गर्मी की वजह से लोगों काफी परेशानी हो रही है. लोगों से अपील की गई है कि प्रति व्यक्ति अपने घर के आसपास एक वृक्ष जरूर लगाएं. जिससे आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके और एक संतुलित पर्यावरण का निर्माण हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details