गया(बांके बाजार):जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गए. ग्रामीणों ने डुमरिया-पटना एसएच-69को बलथरवा गांव के पास जाम कर दिया. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
गयाः सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने SH-69 जामकर किया हंगामा - Protests in Gaya
सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने डुमरिया-पटना एसएच-69 को जामकर घंटों प्रदर्शन किया. बीडीओ की ओर से मुआवजा मिलने के बाद लोग शांत हुए.
डीएम को बुलाने की थी मांग
सड़क जाम की सूचना मिलने पर बांके बाजार बीडीओ सोनू कुमार, सीओ संजय कुमार प्रसाद, एसएचओ संजय कुमार, रंजीत कुमार और मुखिया अनिरुद्ध दास मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश करने लगे. लेकिन प्रदर्शनकारी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. स्थिति बिगड़ता देख सर्किल इंस्पेक्टर नैयर एजाज अहमद भी पहुंचे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मुखिया ने अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को 3-3 हजार रुपये और बीडीओ ने 20-20 हजार रुपये दिए. जिसके बाद लोग शांत हुए. उधर पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही घर वाले दहाड़ मारकर रोने लगे.