गया:हुलासगंज थाना क्षेत्र में बाइक लूट कर भाग रहे दो युवक को बेला रोड से खिजरसराय पुलिस ने पकड़ लिया है. मौके से एक अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. वहीं, फरार अपराधी की तलाश जारी है.
लुटेरों की गई घेराबंदी, दो गिरफ्तार
घटना के विषय में खिजरसराय के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि हुलासगंज थाना के सुहानी बिगहा गांव के पास से बाइक की लूट हुई थी. जिसकी सूचना खिजरसराय पुलिस को हुलासगंज और महकार पुलिस के द्वारा दी गई थी. जिसके बाद खिजरसराय पुलिस की टीम ने दो महत्वपूर्ण स्थानों पर सजग होकर अपराधियो की घेराबंदी कर दी.
पढ़ें:रंग में भंग: 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में भी कई घायल, DJ का विरोध करने पर महिला पर फायरिंग
पनहर गांव के बास हुई बाइक की लूट
घेराबंदी करते हुए खिजरसराय बाजार के बेला रोड के पास से दो लुटेरे को पकड़ लिया. जबकि एक लुटेरा भागने में सफल रहा. लुटरों ने घटना का अंजाम उस समय दिया जब हुलासगंज थाने के मुसहरी गांव के नीरज कुमार अपने बहनोई को खुदागंज थाने के पनहर गांव में पहुंचाने के लिए एक ही बाइक से दोनों जा रहे थे.
इस दौरान सफेद रंग के अपाची पर सवार तीन युवक उन्हें रोककर पिस्टल का भय दिखाकर बाइक को लूट लिया. दो लुटेरा अपाची बाइक पर और एक लुटेरा लूट की बाइक से खिजरसराय की ओर निकल गया था.
पढ़ें:बेगूसरायः पूर्व मुखिया के घर भीषण चोरी, 15 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
दो लुटेरों को हुलासगंज थाना पुलिस को सुपुर्द किया
उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक ने घटना के बाद हुलासगंज थाने को सूचना दिया. जिसके बाद लुटेरे की घेराबंदी किया गया. पुलिस की घेराबंदी में लूट की बाइक के साथ पकड़ा गया एक युवक संतन कुमार हुलासगंज थाने के बलीपुर और रौशन कुमार गुरारू थाना के सोहंदपुर गांव का निवासी के रूप में चिह्नित किया गया. खिजरसराय पुलिस ने बाइक समेत दोनों लुटेरे को हुलासगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.