बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ANMMC में इलाज के दौरान 2 कोरोना मरीजों की मौत

गया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों की मौत की खबर सामने आई है.

ANMMC
ANMMC

By

Published : Jul 29, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 1:08 PM IST

गया:कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में हाल के दिनों में लगभग 2 दर्जन से भी अधिक मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों की मौत हो गई.

2 लोगों की हुई मौत
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. पासवान ने बताया कि मगध मेडिकल के आइसोलेशन 3 लेयर में भर्ती 2 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक कोरोना संदिग्ध है. जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, दूसरा मरीज कोरोना से संक्रमित था. मौत का शिकार हुए कोरोना संक्रमित की पहचान गया निवासी के रुप में की गई है. वहीं, दूसरी मृतक की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
नोडल अधिकारी ने बताया कि दूसरा मृतक शहर के चंदौती मोड़ के पास का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार गया शहर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी थे. उन्हें जिले के और प्रखंडों का भी दायित्व दिया गया था. उनकी मौत से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details