बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः CSP कर्मचारी को गोली मारकर 2 लाख रुपए की लूट - गया में अपराध

डोभी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी कर्मचारी को गोली मारकर 2 लाख रुपए लूट लिए. डॉक्टरों ने पीड़ित के शरीर से 5 गोलियों निकाली है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. ऊधर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गया
गया

By

Published : Sep 8, 2020, 4:43 AM IST

गयाःजिले में बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी कर्मचारी को गोली मार कर दो लाख रुपए लूट लिए. पीड़ित को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देख स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसके पैर से 4 और पेट से एक गोली निकली. फिर बेहतर इलाज के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

डोभी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, डोभी थाना क्षेत्र के जमुनईया गांव निवासी 28 वर्षीय गोरे लाल यादव अपने भांजे के ग्राहक सेवा केंद्र में काम करता है. वह बैंक से पैसे निकाल कर सीएसपी जा रहा था. तभी सोहनडीह गांव स्थित बाली टांड के पास बाइक सवार तीन बदमाश उसे घेरकर पैसे मागंने लगे. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पैर में एक के एक चार गोलियां मारी. जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. फिर बदमाश पैसो से भरा बैग लेकर धीरजापुल की और फरार हो गए.

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. शक के आधार पर इलाके में छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details