गया: गया में 16 लाख की लूट (Gaya Bank Robbery) के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के गुरारु स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में 10 दिन पहले हुई लूट की घटना में शामिल 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ के आधार पर बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड और अन्य लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गया में 16 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिन दहाड़े SBI में भीषण डकैती
गुरारु बैंक लूटकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार: गया पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूरे मामले का एक तरह से खुलासा कर दिया है. वहीं इनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस की एसआईटी की टीम अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार जिन दो अपराधियों को पकड़ा गया है, उनके द्वारा गुरारू में किराए का मकान लेकर रेकी की गई थी. कई दिनों तक रेकी करने के बाद लुटेरा गिरोह के अपराधियों ने मिलकर बैंक लूट की घटना की प्लानिंग की थी. प्लानिंग के तहत बड़े ही सटीक अंदाज में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक खुलते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था. करीब 16 लाख कैश लेकर अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले थे.