बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुरारु बैंक लूटकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार, हथियार की नोक पर हुई थी 16 लाख की लूट - गुरारु बैंक लूटकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार

गुरारु बैंक लूटकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार (2 criminals arrested in Guraru Bank robbery) कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए दोनों युवकों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. रौशन जहां चाकंद में माइक्रो फाइनेंस लूटकांड का आरोपी है, वहीं लालू बाइक चोरी व अन्य मामलों का अभियुक्त रहा है.

गया में 16 लाख की लूट
गया में 16 लाख की लूट

By

Published : May 29, 2022, 8:01 AM IST

गया: गया में 16 लाख की लूट (Gaya Bank Robbery) के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के गुरारु स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में 10 दिन पहले हुई लूट की घटना में शामिल 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ के आधार पर बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड और अन्य लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गया में 16 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिन दहाड़े SBI में भीषण डकैती

गुरारु बैंक लूटकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार: गया पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूरे मामले का एक तरह से खुलासा कर दिया है. वहीं इनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस की एसआईटी की टीम अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार जिन दो अपराधियों को पकड़ा गया है, उनके द्वारा गुरारू में किराए का मकान लेकर रेकी की गई थी. कई दिनों तक रेकी करने के बाद लुटेरा गिरोह के अपराधियों ने मिलकर बैंक लूट की घटना की प्लानिंग की थी. प्लानिंग के तहत बड़े ही सटीक अंदाज में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक खुलते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था. करीब 16 लाख कैश लेकर अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले थे.

दोनों बाराचट्टी और टिकारी प्रखंड के रहने वाले:घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले दोनों अपराधी टिकारी थाना क्षेत्र और बाराचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. इनकी पहचान लालू पासवान पिता इश्वरी पासवान, ग्राम अलिपुर, थाना- टेकारी और रौशन कुमार पिता जयमंत ग्राम बाराचट्टी निवासी के रूप में की गई है. दोनों की गिरफ्तारी गुरारू थाना के बगडीहा गांव से की गई.

"दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि बैंक लूट की घटना में रेकी करने की भूमिका निभाई थी. दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की गई है. पूछताछ में घटना में संलिप्त रहे गिरोह और सारे अपराधियों को नाम सामने आ गये है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी. फिलहाल गिरफ्तार दोनों लाइनर को जेल भेजा जा रहा है" - अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गुरारु

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details