गया: जिले में एक बड़ा सड़क हादसा समाने आया है. यहां डोभी थाना क्षेत्र के जैव विविधता पार्क के पास एक स्कूली ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार तीन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़े:जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च
ऑटो पलटने से एक बच्चे की मौत
घटना के संबंघ में स्थानीय लोगों ने बताया कि डोभी बाजार स्थित एक निजी स्कूल के बच्चे शेरघाटी से ऑटो में सवार होकर आ रहे थे. इसी बीच जैव पार्क के पास तेज रफ्तार ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. ऑटो पलटने के बाद चालक ऑटो छोड़कर भाग गया. वहीं, घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है.