गया:जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुमन्त कुमार और पूर्व विधायक शिव बचन यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन दोनों प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद दोनों नेताओं ने समर्थकों का आभार जताया.
गया: टिकारी सीट के लिए 2 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, समर्थकों की लगी भीड़ - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, नामांकन तिथि के अंतिम दिन टिकारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
![गया: टिकारी सीट के लिए 2 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, समर्थकों की लगी भीड़ gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:01:30:1602149490-bh-gay-01-mahagthabandhan-candidate-sumant-kumar-and-other-fill-nomination-form-from-tekari-pkg-bhc10102-08102020133735-0810f-1602144455-6.jpg)
अंतिम दिन नामांकन
नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों के नामांकन कराने का दौर निर्धारित समय से ही शुरू हो गया. अंतिम दिन काफी खींचतान के बाद महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुमन्त कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, साल 1995 से 2000 तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवबचन यादव ने भी बसपा रालोसपा गठबंधन से अपना नामांकन पर्चा आरओ करिश्मा के समक्ष दाखिल किया. इसके अलावा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से हरदेव यादव ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बिहार में चुनाव की तैयारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.