गया:जिले में अपराधी का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधियों ने आमस थाना अंतर्गत हरदासपुर गांव के पास दो बर्तन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत दोनों व्यवसायी की पहचान चंदन और पंकज के रूप में की गई है.
ये दोनों पिकअप वैन पर सवार होकर इमामगंज से अपने व्यवसाय से जुड़े रुपये कलेक्शन कर लौट रहे थे. हालांकि अपराधियों ने इस दौरान गाड़ी में रखे हुए 5 लाख रुपये और गाड़ी के ड्राइवर को कुछ नहीं किया. वैन के ड्राइवर ने ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सगे भाई हैं मृतक
बताया जाता है कि ये दोनों बाहर से सामान लेकर आए थे. इन्होंने गया में दो जगहों पर सामान दिया. उसके बाद इमामगंज में आकर सामान दिया. इमामगंज से लौटते समय इनकी हत्या कर दी गई. दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं. ये दोनों नालंदा के रहने वाले बताए जाते हैं. इनका एक घर पटना में भी है.
जानकारी देते एसएसपी राजीव मिश्रा मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पिकअप वैन का ड्राइवर सुरक्षित है. ड्राइवर की ओर से बताए गए हरेक बिंदु पर जांच पड़ताल किया जा रहा है. जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.