बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - नाबालिग के साथ छेड़छाड़

जिले में झारखंड राज्य की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. झारखंड पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से दो लोगों को दबोच लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है.

गया
गया

By

Published : Dec 9, 2020, 6:50 PM IST

गया:जिले के डोभी थाना क्षेत्र स्थित म्यूजिक स्टूडियो में झारखंड राज्य की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में झारखंड पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.

दुष्कर्म की घटना को दिया गया अंजाम
जिले के डोभी स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में बीती रात घर से तीन दिनों से गायब नाबालिग लड़की के साथ स्टूडियो के संचालक सहित दो लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग ने घर लौटने पर परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर झारखंड के चतरा सदर थाना पहुंचे. वहीं, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस लड़की को लेकर डोभी पहुंची. जहां डोभी थाने के सहयोग और लड़की के पहचान के बाद दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. एक अन्य संचालक पुलिस को देखकर फरार हो गया.

एक अन्य आरोपी की तलाश
वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने स्टूडियो को सील कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, म्यूजिक स्टूडियो के संचालक अंगरा गांव का संगम उर्फ पीटर बलमुआ, साहपुर के राहुल कुमार और लालू कुमार शामिल है. जिसमें राहुल और लालू को झारखंड पुलिस अपने साथ ले गयी, जबकि पीटर बलमुआ भागने में सफल रहा. पीड़िता ने बताया कि एक महिला ने उसे बहला-फुसला कर यहां लायी थी. बहरहाल पुलिस इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details