गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढीबर टोला अदरकीचक गांव में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 45 वर्षीय राजू प्रसाद की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए.
गया में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 1 की मौत, कई घायल - murder in Gaya
गया में दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अदरकीचक गांव के निवासी नलिन कुमार ढीबर टोला सामुदायिक भवन के पास गली में नए सिरे से ईंट की सोलिंग करने के लिए पूर्व से बिछाए गए ईंट को उखड़वा रहा था. इसको लेकर गांव के ही राजू प्रसाद ने विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हो गए. वहीं, 45 वर्षीय राजू प्रसाद की मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
मौत के विरोध में आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने गया-रजौली एसएच-70 मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया.