बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में पुलिस ने होटल में मारा रेड, बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे 18 युवक हिरासत में - 18 youths detained in Gaya

18 youths detained in Gaya : गया में पुलिस उसवक्त हैरान रह गयी. जब वह पहुंची तो थी क्रिमिनल को गिरफ्तार करने. पर वहां से 18 युवक बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते पकड़े गए. पढ़ें पूरी खबर.

gaya
gaya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 11:06 PM IST

गया : बिहार के के गया में कुख्यात अपराधियों के जुटने की सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की. होटल में की गई छापेमारी में अपराधी तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने यहां बार बालाओं के साथ डांस करते 18 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस, हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है.

गया में पुलिस ने होटल में मारा रेड :जानकारी के अनुसार, गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सुलेबटटा सरवां मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को सूचना थी, कि यहां वीरू डॉन की हत्या करने वाले अपराधी आए हुए हैं. पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान कोई कुख्यात अपराधी तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने मौके से 18 युवकों को हिरासत में लिया है. ये युवक बार बालाओं के साथ झूम रहे थे. मौके से पकड़ी गई कई युवतियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

वीरू डॉन हत्याकांड के अपराधियों के आने की सूचना मिली थी :पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि सरवां रोड सुलेबटटा स्थित होटल में वीरू डॉन हत्याकांड के अपराधियों के ठहरने की सूचना है. हालांकि पुलिस का इनपुट गलत निकला. मौके से झूमते युवक पकड़े गए. फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है. यह भी जानने का प्रयास कर रही है, कि इस होटल में बगैर किसी लाइसेंस के बार बालाओं का डांस कैसे कराया जा रहा था. यह मामला कहीं देह व्यापार से तो नहीं जुड़ा हुआ है.

''वीरू डॉन हत्याकांड के अपराधियों के होने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी हुई. छापेमारी में वीरू डॉन हत्याकांड के आरोपी यहां नहीं मिले, लेकिन 18 युवकों और बार बालाओं को पकड़ा गया है. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- राजकिशोर सिंह, शेरघाटी डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details