गया : बिहार के के गया में कुख्यात अपराधियों के जुटने की सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की. होटल में की गई छापेमारी में अपराधी तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने यहां बार बालाओं के साथ डांस करते 18 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस, हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है.
गया में पुलिस ने होटल में मारा रेड :जानकारी के अनुसार, गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सुलेबटटा सरवां मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को सूचना थी, कि यहां वीरू डॉन की हत्या करने वाले अपराधी आए हुए हैं. पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान कोई कुख्यात अपराधी तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने मौके से 18 युवकों को हिरासत में लिया है. ये युवक बार बालाओं के साथ झूम रहे थे. मौके से पकड़ी गई कई युवतियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.