गया: कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के कारण बोधगया सहित विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों पर कई थाईलैंड के नागरिक फंस गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, शुक्रवार को गया एयरपोर्ट पर थाई एयरवेज के विशेष विमान से 171 यात्रियों को उनके देश भेजा गया.
गया: 171 थाई नागरिकों को भेजा गया उनके देश, थाईलैंड सरकार ने भारत सरकार से की थी अपील
थाई सरकार की अपील के बाद भारत सरकार की अनुमति के बाद ही सभी 171 यात्रियों को वापस भेजा गया. सभी थाई नागरिकों को मेडिकल जांच के बाद ही एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी गई.
भारत भ्रमण के लिए आये थे सभी यात्री
थाई सरकार की अपील के बाद भारत सरकार की विशेष अनुमति के बाद ही सभी यात्रियों को वापस भेजा गया. सभी यात्री भारत भ्रमण के लिए आए थे, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सरकार की ओर से हुए लॉकडाउन में फंस गए. इनकी परेशानी को देखते हुये इन्हें वापस इनके देश भेजने के लिए अनुमति दी गई. वही, इससे पहले बुधवार को भी म्यांमार के 258 यात्री को इंटरनेशनल एयरवेज के दो विमान से उनके देश भेजा गया.
जांच के बाद जाने की दी गई अनुमति
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए देश मे जारी लॉकडाउन के कारण बोधगया सहित विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों पर फंसे थाईलैंड के नागरिकों को गया एयरपोर्ट से उनके देश भेजा गया. सभी थाई नागरिकों को मेडिकल जांच के बाद ही एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी गई.