गयाः राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में शहर से सटे मानपुर प्रखण्ड में पिछले 11 महीने में हत्या की 17 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे यहां के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार के मंत्री भी इसपर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं पुलिस क्षेत्र में अपराध ज्यादा होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है.
गया: पुलिस के इकबाल पर सवाल, मानपुर प्रखण्ड में 11 महीने में 17 लोगों की हत्या - बोरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या
गया के मानपुर प्रखण्ड में साल के शुरुआत से अबतक हत्या की 17 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. यहां के लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. पुलिस भी इसपर क्षेत्र में अपराध ज्यादा होने की बात कहकर अपनी नाकामयाबी छिपा रही है.
मानपुर प्रखण्ड में हुआ 11 महीने में 17 लोगों की हत्या
अंजना हत्याकांड
मानपुर के पटवाटोली को मैनचेस्टर भी कहा जाता है. यहां के बच्चे आईआईटी में अधिक संख्या में सफल होते हैं. लेकिन जैसे इस क्षेत्र को नजर लग गई है. साल के शुरुआती दिनों में अंजना हत्याकांड के बाद से हत्याओं का सिलसिला जारी रहा. मानपुर क्षेत्र में मुफस्सिल और बुनियादगंज दो थाने हैं. दोनो थानों में कई बार थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी बदले जा चुके हैं. लेकिन आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई.
स्थानीय राजकुमार बताते हैं कि वे लोग डरे सहमे रहते हैं. बच्चे स्कूल जाते हैं तो हमेशा डर बना रहता है. मानपुर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि अंजना हत्याकांड से लेकर राहुल हत्याकांड तक दर्जनों बार सड़क जाम, जुलूस, मार्च, धरना प्रदर्शन किया गया है. लेकिन सरकार और पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
चिंता का विषय
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कहा है. कृषि मंत्री ने कहा अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करेगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. दो दिन पहले दोनों थाना क्षेत्र से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
2019 में मानपुर की चर्चित घटनाएंः
- 6 जनवरी को पटवाटोली का चर्चित अंजना हत्याकांड.
- 8 जनवरी को जनकपुर मोहल्ले के ऋषि कुमार की हत्या कर अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंका.
- 13 जनवरी को भूसंडा के रहने वाले राजेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या.
- 14 जनवरी को अबगिला देवी स्थान मोहल्ले के रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या.
- 29 जनवरी को सलेमपुर के रहने वाले मोहम्मद वसीम और पिंटू की गोली मारकर हत्या.
- 2 फरवरी को सलेमपुर टोला बाबूगंज निवासी वीरेंद्र दास की गोली मारकर हत्या.
- 4 फरवरी को सूढी टोला की रहने वाली नानी ने अपनी नातिन की गला दबाकर की हत्या.
- 11 फरवरी को मनियारा गांव में प्रेमी प्रेमिका ऑनर किलिंग.
- 18 फरवरी को पटवाटोली में हत्या कर शव को तालाब में फेंका.
- 22 मार्च को पंजाबी युवक की हत्या कर लोदीपुर गांव में पेड़ से लटकाया.
- 24 मार्च को खाजहांपुर गांव के सीताराम महतो की हत्या.
- 2 अप्रैल को परोरिया पर ओरिया के पास अधेड़ महिला का शव बरामद.
- 3 मई को रविंद्र राव की गोली मारकर हत्या.
- 4 जुलाई को मुफस्सिल थाना में तैनात जवान सियाराम महतो की बाइपास के पास गोली मारकर हत्या.
- 4 सितंबर को गंधार में बोरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या.
- 24 अगस्त को सोहेपुरखेल मैदान में ट्रक मांझी की गोली मारकर हत्या.
- 29 अगस्त को गंजास के रहने वाले कपिल यादव का बंधुआ खदान से शव बरामद.
- 1 नवंबर को जनकपुर के रहने वाले छात्र राहुल का खदान से शव बरामद.
Last Updated : Dec 2, 2019, 7:29 PM IST