बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 16वीं पासिंग आउट परेड, 96 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट

ओटीए के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि पासिंग आउट परेड का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया. जिसमें जेंटलमैन ने शानदार पासआउट किया. साथ ही पिपिंग सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कैडेट्स के परिजनों ने बैच लगाकर उन्हें बधाई दी.

gaya
16वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन

By

Published : Dec 7, 2019, 5:00 PM IST

गया:ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 16वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें कुल 96 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए. बता दें कि यह आयोजन शहर के गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग के पहाड़पुर गांव के पास स्थित ऑफिसर ट्रेनिंगएकेडमी(ओटीए) के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पासिंग आउट परेड के साथ की गई. जहां जेंटलमैन कैडेट्स ने ताल से ताल मिलाकर मार्च पास किया.

मुख्य अधिकारी ने ली परेड की सलामी
भव्य पासिंग आउट परेड के दौरान मुख्य अधिकारी डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नगो मिन्ह तिएन ने परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने कैडेट्स को उनके जीवन में एक साहसी सैन्य अधिकारी बनने की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी. इस दौरान पीपिंग सेरेमनी समारोह का भी आयोजन किया गया. जहां अभिभावकों ने जेंटलमैन कैडेट्स को बैच लगाकर अपनी खुशी जताई. वहीं, कई अभिभावक अपने बेटों को सेना में अधिकारी बनते देख काफी खुश दिखाई दिए.

16वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन

96 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट
ओटीए के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि पासिंग आउट परेड का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया. जिसमें जेंटलमैन कैडेट्स ने शानदार पास आउट किया. पिपिंग सेरेमनी समारोह में कैडेट्स के परिजनों ने बैच लगाकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज के बाद ये कैडेट्स सेना में अधिकारी बनेंगे और देश के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि आज कुल 96 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. जो देश के विभिन्न हिस्सों से हैं. वहीं, इसके अलावा 4 रॉयल भूटान आर्मी के हैं.

परेड में शामिल अधिकारी

इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर मुख्य अधिकारी के रूप में वियतनाम पीपल्स आर्मी के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नगो मिन्ह तिएन शामिल हुए. साथ ही आर्मी ट्रेनिंग कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पी.सी. थिम्मियां, ओटीए के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव, मगध प्रमंडल के आईजी पारसना सहित सेना के कई अधिकारी और जेंटलमैन कैडेट्स और उनके परिजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details